How to Update Address in Aadhar Card Online 2020 - आधार कार्ड में ऑनलाइन पता बदलना सीखिए बिलकुल फ्री
![]() |
आधार कार्ड का Address कैसे Change करे हिंदी में ? |
आधार कार्ड का Address कैसे Change करे हिंदी में ?
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) 12 अंक की पहचान संख्या Aadhaar जारी करता है। Aadhaar Card का इस्तेमाल वैध साक्ष्य के तौर पर करने के लिए बहुत जरूरी है कि आपके आधार में दर्ज जानकारी बिल्कुल अपडेटेड हो। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि हम नौकरी में ट्रांसफर हो जाने या किराये का मकान होने की वजह से अपनी रिहाइश बदलते हैं। ऐसे मे Aadhaar Card में नया पता अपडेट कराना बहुत जरूरी होता है। आप online के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से भी Address Update करा सकते हैं। हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि आधार कार्ड में Address Update कराने के लिए आपको वैध Address प्रूफ देने की जरूरत है।
अगर आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर्ड है तो आप ऑनलाइन एड्रेस अपडेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रॉसेस हिंदी में
1. आधार के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (https://ssup.uidai.gov.in/ssup) पर लॉग-इन करिए। 2. इसके बाद 'Proceed to update Address' टैब पर क्लिक कीजिए। 3. अब 12 अंक की आधार number और कैप्चा कोड डालकर 'Send OTP' पर क्लिक करिए। 4. अब वैध पहचान पत्र के साथ Address Update करने के विकल्प को चुनिए। 5. इसके बाद निर्दिष्ट स्थान पर Address भरें और साथ ही डॉक्युमेंट अपलोड करके सबमिट कर दीजिए। 6. इसके बाद एक निश्चित समय के भीतर आधार कार्ड में आपका Address Update कर दिया जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आपके पास को डॉक्युमेंट प्रूफ नहीं है, तो भी आप एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट करा सकते हैं। आप चार स्टेप के साथ यह वैलिडेशन लेटर प्राप्त कर सकते हैं। दूसरी सबसे अहम बात यह है कि आप एड्रेस प्रूफ में एक अगर एक से अधिक पृष्ठ हैं तो आप सभी को स्कैन करें और एक पीडीएफ फाइल बना लें। इसके बाद ही आप उसे UIDAI की वेबसाइट पर अपलोड करें।
अगर आपको हमारा यह Article पसंद आया तो Please इसे Social Media Par Share जरुर करे आपका 1 Share हमारी साईट को better करने में Help करेगा
0 Comments